PM विजिट को लेकर SPG ने शहर में डाला डेरा, CP संग किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश...

SPG camped in the city for PM visit inspected with CPPM विजिट को लेकर SPG ने शहर में डाला डेरा, CP संग किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश...

PM विजिट को लेकर SPG ने शहर में डाला डेरा, CP संग किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश...
SPG के अधिकारियों संग निरीक्षण करते पुलिस कमिश्नर वाराणसी।

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण करने 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे है। 'दिव्य काशी- भव्य काशी' के तहत पीएम के अलावा भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। दो दिनों तक वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की अग्नि परीक्षा रहेंगी। पीएम के कार्यक्रम को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) शुक्रवार को बनारस पहुंच गई। 

घाट और नवकाविहार के रुट को देखा

शहर में पहुंची एसपीजी टीम ने पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश के साथ संपूर्णानंद स्टेडियम से लेकर भैंसासुर घाट से लेकर ललिता घाट तक नाव से निरीक्षण करने के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर तक पैदल निरीक्षण किया। पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से एक-एक बिंदु पर पुलिस कमिश्नर (CP) से चर्चा किया। उसके बाद सीपी संग एसपीजी के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस के अफसरों ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब की गई तैयारियों को बताया। 

चप्पे-चप्पे पर होगी सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने 'भदैनी मिरर' से बातचीत में बताया की वीवीआईपी और वीआईपी आगमन के मद्देनजर पुलिस ने कमर कस लिया है। पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता मिलेगी, खुफिया एजेंसियों को एलर्ट पर रखा गया है। हर छोटी-छोटी सूचनाएं एकत्र की जा रही है। वीवीआईपी और वीआईपी ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर निगाहें रखी जायेगी, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े- अभेद्य होगी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा:  123 प्वॉइंट्स पर तैनात होगी PAC और सिविल पुलिस, CCTV से होगी निगरानी, पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण...