खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, पीएम के खेलों इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुआ आयोजन

Girls did excellent performance in sports competition organized with the aim of promoting PM s Khelo India campaignखेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, पीएम के खेलों इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुआ आयोजन

खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, पीएम के खेलों इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुआ आयोजन

वाराणसी,भदैनी मिरर। नारिया स्थित बीएनएस पब्लिक स्कूल में आयोजित 9 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवें दिन रस्साकसी खेल का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 और 7 के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्र और छात्राओं को दो टीमों में विभाजित किया गया था। जिसमें छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल की। 

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सन्दीप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के खेलों इंडिया मुहिम के तहत विद्यालय द्वारा 6 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक आयोजित 9 दिवसीय इस प्रतियोजिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को खेल के प्रति जागरूक करना है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए हर बच्चे को पढ़ाई के साथ ही साथ खेलकूद में भी जरूर प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, लांग जम्प, लेमन स्पून रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया है। 

वहीं प्रतियोगिता में विजेता टीम को डायरेक्ट की धर्मपत्नी संध्या सिंह ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र व शिक्षक उपस्थित रहे।