जाममुक्त हो शहर: CP और DM की अगुवाई में दस दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत, अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के निर्देश

जाममुक्त हो शहर: CP और DM की अगुवाई में दस दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत, अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के निर्देश
अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित करते पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश और जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा

वाराणसी,भदैनी मिरर। त्यौहारों से पहले शहर को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए मंगलवार की शाम दस दिवसीय अतिक्रमण हटाओ महाभियान की शुरुआत की गई। चौकाघाट में सडकों पर लगे लकड़ी टाल को हटाया गया। पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश और जिलाधिकारी (DM) कौशलराज शर्मा जैसे ही नगर-निगम के अधिकारियों और प्रवर्तनदल के साथ पहुंचे हड़कंप मच गया। सीपी के पहुंचने की खबर मिलते ही डीसीपी वरुणा जोन और यातायात पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए।

अतिक्रमणकारियों पर तत्काल करें कार्रवाई

सीपी और डीपी ने अधीनस्थों को दो टूक शब्दों में कहा अतिक्रमणकारियों की वजह से शहर में अधिकांश जाम की समस्या बनी हुई है। आगामी दिनों में अब त्यौहार की श्रृंखला शुरु होने जा रही है, ऐसे में शहर को जाममुक्त रखना प्राथमिकता होनी चाहिए। एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद उस स्थान को चेक किया जाए और यदि दुबारा दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जाता है तो तत्काल कार्रवाई करें। सीपी ने कहा कि किसी भी दशा में डग्गामार वाहन शहर में न घुसे, जिससे कोई हादसा हो। सड़को को वाहन स्टैंड बना चुके ऑटो, रिक्शा, टोटो वालो पर भी पैनी नजर रहे। समय-समय पर उनके विरुद्ध भी करवाई हो।