BDS छात्रा जुली को BHU ने किया निलंबित, NEET सॉल्वर गैंग के 6 आरोपी भेजे जा चुके है जेल
वाराणसी,भदैनी मिरर। NEET सॉल्वर गैंग के लालच में पड़कर धांधली के प्रयास में माँ संग गिरफ्तार हुई काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) बीडीएस के द्वितीय वर्ष की छात्रा जूली कुमारी को BHU प्रशासन ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। जूली को चिकित्सा विज्ञान संस्थान के फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज की हॉस्टल और शैक्षणिक सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में जूली के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। विश्वविद्यालय परिसर में जूली के प्रवेश पर लगी रोक के संबंध में चीफ प्रॉक्टर ऑफिस की ओर से लंका थाने की पुलिस को भी जानकारी भेज दी गई है।
क्राइम ब्रांच ने माँ संग पकड़ा था जुली को
सारनाथ के टेड़िया सोना तालाब स्थित सेंट जेवियर स्कूल में बीती 12 सितंबर को मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए NEET की परीक्षा थी। त्रिपुरा की अभ्यर्थी हिना बिश्वास की जगह परीक्षा देते हुए जूली कुमारी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था। परीक्षा केंद्र के बाहर से जूली की मां बबिता देवी भी गिरफ्तार की गई थी। बबिता देवी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि जूली को हिना की जगह परीक्षा में बैठने के लिए सॉल्वर गैंग ने उसे 5 लाख रुपए देने का लालच दिया था। एडवांस के तौर पर उसे 50 हजार रुपए सॉल्वर गैंग ने परीक्षा से पहले ही दिया था। मां-बेटी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जूली के भाई अभय कुमार मेहता और लखनऊ स्थित केजीएमयू के एमबीबीएस के फाइनल ईयर के छात्र ओसामा शाहिद को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सॉल्वर गैंग का अहम सदस्य विकास कुमार महतो और राजू कूमार को गिरफ्तार किया गया था।, हालांकि अभी भी इस गैंग का सरगना प्रेम कुमार उर्फ PK पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है।