5 दिनों में करें प्रार्थना पत्रों का निस्तारण: समाधान दिवस पर SP ग्रामीण ने जंसा थाने में सुनी फरियाद, बोले भूमि विवाद में न हो लापरवाही

5 दिनों में करें प्रार्थना पत्रों का निस्तारण: समाधान दिवस पर SP ग्रामीण ने जंसा थाने में सुनी फरियाद, बोले भूमि विवाद में न हो लापरवाही


वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण अमित वर्मा ने माह के दूसरे शनिवार को जंसा थाने पहुंचकर थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियो को शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। 

इस दौरान उपस्थित लेखपाल को बताया गया कि वह जरूरत पड़ने पर अपने क्षेत्र के बिट प्रभारी से आवश्यक सहायता ले सकते है। साथ ही समस्त पुलिस एवं राजस्व अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जनपद में भूमि विवाद चिह्नित कराएं और राजस्व टीम के साथ ही पुलिस निस्तारण के लिए मौके पर जाए व शत प्रतिशत निस्तारण करें। भूमि विवाद के मामलों को हल्के में न लें, गम्भीरतापूर्वक  निस्तारण करें।

वहीं पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा पुलिसकर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रो का पॉच दिन के अन्दर निस्तारण किया करें और जिन प्रार्थना पत्रो का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उनपर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करे जिससे समय से निस्तारण किया जा सके।