Varanasi : सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर पर ओपी राजभर ने किया सपा पर पलटवार, बोले- न सरकार आएगी ना हिसाब-किताब....

यूपी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज वाराणसी पहुंचे है. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान सपा द्वारा सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर पर उठाए गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की

Varanasi : सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर पर ओपी राजभर ने किया सपा पर पलटवार, बोले- न सरकार आएगी ना हिसाब-किताब....

वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज वाराणसी पहुंचे है. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान सपा द्वारा सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर पर उठाए गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, जो भी अपराध करेगा, उसके खिलाफ कानून कार्रवाई होगी, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो.

राजभर ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के खिलाफ जांच में अपराध साबित हो जाता है तो उसे जेल भेजा जाता है. यदि पुलिस किसी अपराधी को पकड़ने जाती है और वह पुलिस पर गोली चलाता है, पुलिस आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करेगी न कि फूल बरसाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस जाति या धर्म देखकर कार्रवाई नहीं करती है.

सपा द्वारा हिसाब किताब होगा वाले बयान का पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि न उनकी सरकार आएगी न हिसाब किताब होगा. यह सब झूठ बोलने वाले लोग है. ऐसी बातें करने वालों का समाज में कोई असर नहीं होता. उन्होंने उदाहरण दिया कि जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी, तब भी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा था कि उनकी सरकार आने पर अंबेडकर पार्क को शौचालय बना देंगे, लेकिन पांच साल सत्ता में रहने के बावजूद कुछ नहीं कर पाए.

बुलडोजर एक्शन पर सपा द्वारा दिए गए बयान पर, जिसमें कहा गया था कि उनकी सरकार बनने पर सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की ओर होगा, राजभर ने इसे असंभव बताया. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार ऐसा नहीं कर सकती कि सारे बुलडोजर एक ही जिले में लगा दे.

69,000 शिक्षक भर्ती के मुद्दे पर राजभर ने कहा कि यह मामला हाईकोर्ट के फैसले के तहत है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कहा है कि कोर्ट के आदेश का पालन होगा. उन्होंने भरोसा जताया कि डेढ़ हफ्ते के भीतर इस मामले का समाधान हो जाएगा और सरकार हाईकोर्ट के फैसले के साथ खड़ी है.

जाति जनगणना के मुद्दे पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह पिछले 22 वर्षों से इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि जातियों की गिनती होनी चाहिए, लेकिन इससे जातिवाद को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए. राजभर ने विश्वास व्यक्त किया कि यदि देश में जातियों की गिनती कराई जाएगी, तो वह एनडीए सरकार के तहत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही होगी.