सीएम योगी का वाराणसी दौरा : शहर में कल कई जगह रहेगा रुट डायवर्जन, इन रास्तों पर होगा नो व्हीकल जोन

सीएम योगी के वाराणसी दौरे के दौरान मंगलवार की सुबह 8:30 बजे से 11:00 बजे तक लागू रहेगी, जिसमें कुछ प्रमुख रास्तों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित और डायवर्ट रहेगा. इसलिए अपनी सुविधा के लिए घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन देख लें... 

सीएम योगी का वाराणसी दौरा : शहर में कल कई जगह रहेगा रुट डायवर्जन, इन रास्तों पर होगा नो व्हीकल जोन

वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं और इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसे ध्यान में रखते हुए शहर के कई प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है. यह यातायात एडवाइजरी मंगलवार की सुबह 8:30 बजे से 11:00 बजे तक लागू रहेगी, जिसमें कुछ प्रमुख रास्तों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित और डायवर्ट रहेगा. इसलिए अपनी सुविधा के लिए घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन देख लें...

इन मुख्य मार्गों पर होगा रुट डायवर्जन

1. गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा या तरना की ओर जाने नहीं दिया जाएगा. सभी वाहनों को सेंट्रल जेल रोड या शिवपुर बाजार की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
   
2. भोजूबीर तिराहा से सर्किट हाउस और गिलट बाजार पुलिस चौकी की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यहां से वाहन अर्दली बाजार की ओर डायवर्ट होंगे.

3. गोलघर कचहरी से सर्किट हाउस की ओर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकर चौराहा और अर्दली बाजार की ओर मोड़ा जाएगा.

4. जेपी मेहता तिराहा से दैत्रावीर और भोजूबीर तिराहा की ओर यातायात नहीं जाएगा। सभी वाहन सेंट्रल जेल रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे.

5. अम्बेडकर चौराहा से गोलघर कचहरी की ओर वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें जेपी मेहता कालेज तिराहा की ओर मोड़ा जाएगा.

6. गोलघर कचहरी से पुलिस लाइन चौराहा की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और एलटी कालेज रोड की ओर डायवर्ट होंगे.

7. हिमांशु मोड़ तिराहा से पुलिस लाइन चौराहा की ओर यातायात नहीं जाएगा, वाहन दीनदयाल अस्पताल रोड की ओर डायवर्ट होंगे.

8. पुलिस लाइन चौराहा से चौकाघाट चौराहा की ओर जाने वाले वाहन पांडेयपुर चौराहा या अर्दली बाजार की ओर मोड़ दिए जाएंगे.

9. ताड़ीखाना तिराहा से चौकाघाट की ओर और अंधापुल से चौकाघाट चौराहा की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, सभी वाहन नदेसर की ओर डायवर्ट किए जाएंगे.

10. तेलियाबाग तिराहा से चौकाघाट चौराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे, इन्हें मरीमाई अंध्रापुल की ओर मोड़ दिया जाएगा.

काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए ट्रैफिक बदलाव:

1. विशेश्वरगंज तिराहा से मैदागिन चौराहा की ओर वाहन नहीं जाएंगे, उन्हें गोलगड्डा की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
   
2. मैदागिन चौराहा से गोदौलिया चौराहा की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और विशेश्वरगंज की ओर डायवर्ट होंगे.

3. रामापुरा से गोदौलिया चौराहा की ओर और जदा से रामापुरा चौराहा की ओर यातायात नहीं जाएगा. वाहनों को गुरुबाग तिराहा की ओर मोड़ा जाएगा.

मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन

1. पिपलानी कटरा कबीरमठ तिराहा से मैदागिन चौराहा या लहुराबीर चौराहा की ओर जाने वाले वाहन रामकटोरा की ओर मोड़े जाएंगे.
   
2. लहुराबीर चौराहा से मैदागिन चौराहा की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा और मलदहिया चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

कंटिगं मेमोरियल मिंट हाउस के आसपास यातायात परिवर्तन:

1. जेपी मेहता तिराहा से अम्बेडकर चौराहा की ओर वाहन नहीं जाएंगे, इन्हें सेंट्रल जेल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
   
2. आशियाना तिराहा से मिंट हाउस की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, इन्हें अम्बेडकर चौराहा की ओर मोड़ा जाएगा.

3. मिंट हाउस तिराहा से इंडिया होटल तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को नदेसर तिराहा की ओर मोड़ दिया जाएगा.