2 अक्टूबर पर CP ने दिलाई शपथ: एक साथ पुलिसकर्मियों ने सत्यनिष्ठा के साथ देश की एकता और अखंडता बनाये रखने की ली प्रतिज्ञा

2 अक्टूबर पर CP ने दिलाई शपथ: एक साथ पुलिसकर्मियों ने सत्यनिष्ठा के साथ देश की एकता और अखंडता बनाये रखने की ली प्रतिज्ञा

वाराणसी,भदैनी मिरर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और गुदड़ी के लाल व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जहां नई दिल्ली स्थित राजघाट स्मृति स्थल पर राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। वहीं वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुलिसकर्मियों को सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व खंड़ता को बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने की शपथ दिलाई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने महानगर कमिश्नरेट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया।

पुलिस लाइन इनडोर हाल में हुए इस कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने सभी उपस्थित पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन वृत्तांत पर प्रकाश डालते हुए उनके दिखाए पथ पर चलकर देश की सेवा और रक्षा करने का संकल्प लेने की बात कही।