लखनऊ, प्रयागराज समेत यूपी के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम 

मौसम को लेकर लखनऊ, प्रयागराज समेत यूपी के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है.

लखनऊ, प्रयागराज समेत यूपी के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम 

उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग राज्‍यों में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश और बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. 

यूपी के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो 11 सितंबर को 38 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसमें से कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. बुधवार को सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और कासगंज में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. साथ ही फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर, एटा, आगरा, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश जबकि कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट,प्रतापगढ़, कुशीनगर, महराजगंज, इटावा, सिद्धार्थनगर, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, मैनपुरी, औरैया,शाहजहांपुर, बदांयू बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

कल कैसा रहेगा मौसम

यूपी में 12 सितंबर को ज्यादातर स्थानों पर बारिश और गरज के सथ छींटे पड़ने की संभावना है. राज्य में सतही तेज हवाएं चलेंगी.