सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिला समाजवादी व्यापार सभा का प्रतिनिधिमंडल, 21 सूत्रीय सुझाव-पत्र सौंपकर किया ये अनुरोध
समाजवादी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ (समाजवादी व्यापार सभा) के प्रदेश अध्यक्ष व वाराणसी निवासी व्यापारी वैश्य नेता प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज लखनऊ सपा कार्यालय पर सपा सुप्रीमो से मुलाकात की.
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ (समाजवादी व्यापार सभा) के प्रदेश अध्यक्ष व वाराणसी निवासी व्यापारी वैश्य नेता प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज लखनऊ सपा कार्यालय पर सपा सुप्रीमो से मुलाकात की. साथ ही आगामी 23 जुलाई को लोक सभा के मानसून सत्र में पेश होने वाले केन्द्रीय बजट में उत्तर प्रदेश सहित देश के व्यापार व व्यापारियों के हित 21 सूत्रीय सुझाव-पत्र सौंपा.
व्यापारी नेताओं ने सपा अध्यक्ष से मांग की कि असफल नोट बंदी, जटिल जीएसटी और अनियजित लॉक डाउन से पहले से बर्बाद उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में व्यापारी केंद्र व प्रदेश सरकार की विभागों में रोज लागू होने नए-नए नियमों, धाराओं व नीतियों से परेशान हो चुका है, इसलिए व्यापारी नेताओं ने सपा अध्यक्ष को सुगम व्यापार एवं व्यापारियों के हित और सुरक्षित भविष्य के लिए 21 सूत्रीय सुझाव की सुझाव-पत्र को सौंप कर अनुरोध किया कि आप देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर सुझाव-पत्र के माध्यम से व्यापारी हित में 21 सूत्रीय सुझावों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश करें.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने व्यापारी नेताओं को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी व्यापारियों के सम्मान, हित और सुरक्षा के लिए सदैव कटिबद्ध है. उत्तर प्रदेश में पूर्व की सपा सरकार में व्यापारी हित में तमाम ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जोकि इस देश के किसी प्रदेश सरकार ने नहीं लिया, इसलिए इन जायज़ सुझावों को भारत सरकार के वित्त मंत्री से मुलाकात कर व्यापारी हित में आगामी केन्द्रीय बजट में आवश्यक रूप से जोड़ने का सुझाव दूंगा.
समाजवादी व्यापार सभा के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से प्रसपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी, सपा प्रदेश सचिव डॅा अजय चौरसिया, सपा व्यापार सभा प्रदेश सचिव संतोष सेठिया व पवन यादव व अन्य उपस्थित रहे.