यूपी में थमी मानसून की रफ्तार! जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, 23 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, इस दौरान भारी बारिश की संभावना नहीं है। जिन जिलों में सोमवार को बारिश होने की संभावना है

यूपी में थमी मानसून की रफ्तार! जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सुस्ती के चलते प्रदेश में एक बार फिर तेज गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। हालांकि, मौसम विभाग ने सोमवार को 6 से 7 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे मौसम में कुछ राहत मिल सकती है।

कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल?

मौसम विभाग के अनुसार, 23 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, इस दौरान भारी बारिश की संभावना नहीं है। जिन जिलों में सोमवार को बारिश होने की संभावना है, उनमें ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज और जौनपुर शामिल हैं.

इसके अलावा, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, संतरविदास नगर और गाजीपुर में भी रिमझिम बारिश हो सकती है.

24 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना कम है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रह सकती है.