फिर ट्रैप हुए दरोगा जी! गाड़ी की रिपोर्ट लगाने के नाम पर 25 हजार लेते एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने दबोचा, यह है पूरा मामला...

एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने गाजीपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है. जिले के सादात थाने के दरोगा आफताब आलम को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए थाना परिसर से ही मंगलवार को गिरफ्तार किया है.

फिर ट्रैप हुए दरोगा जी! गाड़ी की रिपोर्ट लगाने के नाम पर 25 हजार लेते एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने दबोचा, यह है पूरा मामला...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने गाजीपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है. जिले के सादात थाने के दरोगा आफताब आलम को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए थाना परिसर से ही मंगलवार को गिरफ्तार किया है. आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र के गजहड़ा निवासी संजय यादव का आरोप है कि वह उनसे दरोगा ने रिश्वत मांगा था. एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है.

आरोप है कि संजय यादव की स्विफ्ट कार 23 फरवरी को लावारिस हालत में सादात थाने में मिली थी. दरोगा ने संजय यादव से रिपोर्ट लगाने के लिए  पैसे की मांग की. पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की. जिस पर टीम मंगलवार की दोपहर 1.33 बजे योजना के मुताबिक थाने पहुंची और 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दरोगा आफताब अहमद को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दरोगा मीर्जापुर के चुनार क्षेत्र के सरैया सिकंदरपुर का मूल निवासी है।