CM Yogi ने बाढ़ प्रभावित श्रावस्ती और बलरामपुर का किया हवाई सर्वे, आपदा प्रभावित बच्चों-महिलाओं से की मुलाकात 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित श्रावस्ती और बलरामपुर का हवाई सर्वे किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित इलाकों की जानकारी लेते हुए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. सीएम ने दोनों जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण भी किया.इस दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

CM Yogi ने बाढ़ प्रभावित श्रावस्ती और बलरामपुर का किया हवाई सर्वे, आपदा प्रभावित बच्चों-महिलाओं से की मुलाकात 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित श्रावस्ती और बलरामपुर का हवाई सर्वे किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित इलाकों की जानकारी लेते हुए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. सीएम ने दोनों जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण भी किया.इस दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

सीएम ने आपदा से प्रभावित बच्चों और महिलाओं से भी मुलाकात की और बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री भी बांटी की. सीएम ने अपनों को खोने वाले परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक भी दिया. उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने वाले पीएसी के जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

इसके अलावा सीएम योगी ने श्रावस्ती की बाढ़ प्रभावित इकौना तहसील के सभी गांवों का भी हवाई सर्वे किया. उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली. देवी पाटन मंडलायुक्त शशि भूषण सुशील और श्रावस्ती जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने सीएम को बताया कि नेपाल में मूसलाधार बारिश के बाद अचानक पानी छोड़े जाने से जनपद में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है, फिलहाल पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है.

सीएम ने लक्ष्मणपुर कोठी राप्ती बैराज का स्थलीय निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने बाढ़ में रेस्क्यू किए गए 11 पीड़ितों से एक-एक कर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. सीएम योगी ने राहत सामग्री किट भी बांटी. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से संवाद करते हुए कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष, सर्पदंश, आकाशीय बिजली समेत अन्य आपदाओं के दौरान जान गंवाने वाले किसान और बटाईदार के परिजनों को तत्काल सहायता धनराशि दी जा रही है.