यूपी में गिरा बारिश का ग्राफ, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक पश्चिमी यूपी में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, पूर्वी यूपी में हल्की - फुल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. ऐसे बारिश के गिरते ग्राफ के कारण यूपी में तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है
UP Weather Update: पिछले कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जगहों में बारिश हो रही थी, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ था, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है. सोमवार को प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश नहीं होगी, जहां भी बारिश होगी वहां रिमझिम बारिश की संभावना है.
यूपी में साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक पश्चिमी यूपी में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, पूर्वी यूपी में हल्की - फुल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. ऐसे बारिश के गिरते ग्राफ के कारण यूपी में तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है, जिसके चलते गर्मी और उमस बढ़ने की उम्मीद है.
30 सितंबर यानी आज की बात करें तो पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार है. इस दौरान कहीं भी भारी बारिश नहीं होगी.
1 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग का कहना है कि 1 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में बारिश होने के आसार नहीं है. इस दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, इस अवधि में पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश होने की उम्मीद है.