वाराणसी, जौनपुर समेत यूपी के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने 17 सितंबर को प्रयागराज, फतेहपुर,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रतापगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही महोबा, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और आसपास के इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.
UP Weather Today : उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार भी जताए गए हैं. अगले 70 घंटे यूपी में भारी बारिश का अनुमान है.
आज यहां होगी बहुत भारी बारिश
मौसम विभाग ने 17 सितंबर को प्रयागराज, फतेहपुर,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रतापगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही महोबा, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और आसपास के इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.
इसके अलावा कानपुर देहात, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर,कानपुर नगर और उन्नाव में भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही रायबरेली, अमेठी, फिरोजाबाद, मैनपुरी,सुल्तानपुर, एटा, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.