यूपी में मिलावटखोरों पर सख्त निर्देश का फैसला मायावती को नहीं आया रास, बताया चुनावी राजनीति का हिस्सा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है.
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है. मायावती ने इसे चुनावी राजनीति का हिस्सा बताया है.
उन्होंने कहा, "खाद्य सुरक्षा के नाम पर यह कदम दिखावा है. पहले से ही सख्त कानून मौजूद हैं, लेकिन सरकारी लापरवाही और मिलीभगत के कारण मिलावट का धंधा जारी है. नाम और पता लिखवाने से मिलावट खत्म नहीं होगी.
इसके साथ ही मायावती ने तिरुपति मंदिर में लड्डू में चर्बी की मिलावट की खबरों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे घृणित कृत्यों से लोगों की आस्था और स्वास्थ्य दोनों को नुकसान पहुंचता है. उन्होंने ठोस उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि यूपी में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
बता दें कि, मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट्स को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिएय. उन्होंने कहा कि इन प्रतिष्ठानों में मालिक और मैनेजर का नाम और पता स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होना चाहिए और सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया जाए.