अरविंद केजरीवाल को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा, कहा- जेल की एक छोटी सी कोठरी में...
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते रविवार को तिहाड़ जेल में सरेंडर किया है. वहीं आज आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर अरविंद केजरीवाल को लेकर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि भीषण गर्मी में जेल की एक छोटी सी कोठरी में उन्हें रखा गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते रविवार को तिहाड़ जेल में सरेंडर किया है. वहीं आज आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर अरविंद केजरीवाल को लेकर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि भीषण गर्मी में जेल की एक छोटी सी कोठरी में उन्हें रखा गया है.
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, जेल में तीन बार अलग-अलग मशीनों से अरविंद केजरीवाल जी का वजन मापा गया एक से 61 Kg दूसरे से 64 kg तीसरे से 66.5 Kg आया जबकि जाने से पहले घर पर जब वजन लिया गया तो 63 kg था. ये क्या मज़ाक़ है? LG साहेब मशीन तो ठीक करा दो.
उन्होंने आगे कहा, आज 44 डिग्री तापमान रहा भीषण गर्मी में जेल की एक छोटी सी कोठरी में अरविंद केजरीवाल जी को रखा गया है. गर्मी से राहत के लिए कूलर का भी इंतज़ाम नही जबकि कुख्यात अपराधी को भी कूलर मिला है.
बते देंकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते रविवार को तिहाड़ जेल में सरेंडर किया था. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को लोकसभा चुनाव के लिए 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत दी थी और उन्हें 2 जून को सरेंडर करने के लिए कहा था. ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. सरेंडर करने से पहले सीएम केजरीवाल ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत की अवधि सात दिनों के लिए बढ़ाने की अपील की. हालांकि निचली अदालत ने फैसले पर सुनवाई 5 जून के लिए टाल दिया.