मुख्तार अंसारी मौत: मानवाधिकार आयोग में केस दर्ज, अमिताभ ठाकुर ने भेजा था शिकायत पत्र...
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर जहां परिजनों ने देश के शीर्ष अदालत का रुख किया है,
लखनऊ, भदैनी मिरर। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर जहां परिजनों ने देश के शीर्ष अदालत का रुख किया है, वहीं आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हुई मौत के मामले में जेल अधीक्षक बांदा की रिपोर्ट के क्रम में केस दर्ज कर लिया है.
जहां जेल अधीक्षक बांदा ने प्रक्रिया के अनुसार जेल में कैदी की मृत्यु पर मानवाधिकार आयोग को अपनी रिपोर्ट भेजी थी, वहीं अमिताभ ठाकुर ने आयोग से इस मृत्यु के संदिग्ध होने की शिकायत की थी.
अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के लोग एक लंबे समय से उन्हें धीमी गति से विष दिए जाने और जेल में हत्या का षडयंत्र किए जाने की आशंका व्यक्त कर रहे थे. साथ ही तबीयत खराब होने के बाद भी अस्पताल से जेल वापस भेज दिए जाने, एक जेलर के कुछ दिन पहले ही ट्रांसफर पर बांदा जेल आने सहित तमाम ऐसे संदिग्ध तथ्य हैं, जो मुख्तार अंसारी की मौत पर गंभीर सवाल उठाते हैं. उन्होंने इन सभी बिंदुओं पर जांच किए जाने की मांग की थी.