प्रचंड गर्मी में रिकार्ड मतदान का CM योगी ने दिया मंत्र, रणनीति बनाने के साथ विधायकों को सौंपा यह जिम्मा...

पीएम मोदी को काशी की जनता इतना मत दे कि देश काशीवासियों पर गर्व करें. इसके लिए जरूरी है बूथ का मजबूत होना.

प्रचंड गर्मी में रिकार्ड मतदान का CM योगी ने दिया मंत्र, रणनीति बनाने के साथ विधायकों को सौंपा यह जिम्मा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएम मोदी को काशी की जनता इतना मत दे कि देश काशीवासियों पर गर्व करें. इसके लिए जरूरी है बूथ का मजबूत होना. सीएम योगी आदित्यनाथ यह बातें बुधवार को रोहनिया स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में कही. सीएम ने कहा कि वाराणसी में अंतिम चरण में मतदान होना है, एक जून को प्रचंड गर्मी होगी, ऐसे में बूथ प्रबंधन और जनसंपर्क  चुनौती भरा होगा.

सीएम योगी ने पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देते हुए एक सलाह भी दी, कहा कि चुनाव में प्रधानमंत्री को विजय मिलेगी, इसमें किसी को रत्तीभर संदेह नहीं है. मत प्रतिशत बढ़ेगा, इसमें भी संदेह नहीं है लेकिन अति आत्मविश्वास सदैव घातक होता है. अति आत्मविश्वास से बचते हुए हमें अपना कार्य करना होगा. आगे कहा कि बूथ प्रबंधन जितना ज्यादा शक्तिशाली व मजबूत होगा और जितना हमने जनसंपर्क किया होगा, ये प्रधानमंत्री के प्रति मत प्रतिशत को बढ़ाने और उनके द्वारा देश, प्रदेश व काशी के लिए किए गए लोक कार्य के प्रति हमारी कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक अवसर होगा.

सीएम ने कहा कि जैसे बीते 31 मार्च को बूथ स्टेशनों पर प्रधानमंत्री के साथ टिफिन बैठक की है, वैसे ही आप सभी इकट्ठा होकर बैठे. प्रत्येक बूथ के घरों तक केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाएं. सीएम ने कहा कि छोटी-छोटी बातें ध्यान दें तो काम आसान हो जायेगा. जनसंपर्क ऐसा कर दिया जाए कि जिन विकास कार्यों को हम बोल रहे है उसे जानता बोलने लगे. रणनीति समझाते हुए सीएम ने कहा कि कितने बूथ हैं, मंडल व शक्तिकेंद्र कितने हैं, कितने पन्ना प्रमुख हैं, हर बूथ पर कितने परिवार हैं. हर बूथ पर 800 से लेकर 1000 मतदाता होते हैं. इस आधार पर 200 से 250 परिवार निवास करता होगा.  जनसंपर्क करने की बात आएगी तो बूथ की टोली तीन से चार दिन में हर परिवार से संपर्क कर सकती है. यह रणनीति आपके कार्य को आसान बना सकता है. एक पन्ना प्रमुख के पास मुश्किल से पांच से छह परिवार आएगा. इसे इतने के ही परिवार से संपर्क करना होगा. ताकि सभी परिवार भाजपा से जुड़ जाए.

सीएम ने इस दौरान विधायकों को भी जिम्मा सौंपा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि व्यापारियों, अधिवक्ता, चिकित्सकों समेत अन्य सामाजिक संस्थाओं से संपर्क करने की रणनीति बनाएं और सूची बनाकर क्षेत्रीय अध्यक्ष को सौंप दें. काशी में प्रबुद्धजनों से संपर्क करने के लिए विधायकों को जिम्मेदारी उठानी होगी. सेवापुरी में विशेष जोर देना होगा. मतदाता सूची में नाम बढ़ाने व घटाने का कार्य अब भी हो सकता है. चुनाव के बीच गर्मी को देखते हुए पहले तीन घंटों में 50 फीसदी तक मतदान कराने का प्रयास करना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की शुरुआत में विधानसभा प्रभारियों, मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों द्वारा अब तक की गयी चुनाव की तैयारियों का वृत लिया. विधानसभा प्रभारियों ने बताया कि सभी पांचों विधानसभाओं में चुनाव कार्यालय खुल चुके हैं.

बैठक के प्रारंभ में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अंगवस्त्रम ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया. बैठक की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. तत्पश्चात वंदेमातरम का गान हुआ. बैठक की अध्यक्षता भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने, संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने व धन्यवाद ज्ञापन लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण राय ओंढे ने किया.