नौका विहार के दौरान गंगा में गिरी महिला का शव 5 दिनों बाद मार्कंडेय महादेव के पास बरामद, आगरा से आई थी काशी भ्रमण को

बीते 21 जुलाई को नौका विहार के दौरान गंगा नदी में डूबी आगरा की महिला का शव आज पांच दिनों बाद मार्कंडेय महादेव के पास गंगा नदी में मिला. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. महिला के पति कृष्ण कुमार को भी सूचित किया गया है. 

नौका विहार के दौरान गंगा में गिरी महिला का शव 5 दिनों बाद मार्कंडेय महादेव के पास बरामद, आगरा से आई थी काशी भ्रमण को

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीते 21 जुलाई को नौका विहार के दौरान गंगा नदी में डूबी आगरा की महिला का शव आज पांच दिनों बाद मार्कंडेय महादेव के पास गंगा नदी में मिला. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. महिला के पति कृष्ण कुमार को भी सूचित किया गया है.

आगरा के कमला नगर की निवासी अर्चना गुप्ता (55 वर्ष) रविवार की रात में गंगा आरती देखने के बाद नौका विहार करते हुए अस्सी घाट के सामने पहुंची. इस दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वह नदी में गिर गई. महिला के गंगा में गिरते ही उनके पति कृष्ण कुमार गुप्ता समेत अन्य लोगों में हड़कंप मच गया. महिला के पति ने तत्काल पुलिस और कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी. इसी दौरान नाव चला रहा नाविक भी महिला को बचाने के लिए गंगा में कूद गया, लेकिन पानी की धारा तेज होने के कारण पता नहीं चल सका. महिला को ढूंढने के लिए जल पुलिस व NDRF की कई टीमें बीते 5 दिनों से लगी हुई थीं.

बता दें कि कृष्ण कुमार गुप्ता अपनी पत्नी अर्चना गुप्ता सहित अन्य लोगों के साथ शनिवार की सुबह आगरा से वाराणसी आए थे. वह गोदौलिया इलाके में किसी होटल में रुके थे. सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन करने के बाद वह काशी भ्रमण को निकले, फिर शाम को गंगा आरती और नौका विहार करने के लिए निकले थे. इसी दौरान यह अनहोनी घट गई.