आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में "महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया।

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी, भदैनी मिरर। रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में "महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. यशस्वी पाण्डेय, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, उजाला हॉस्पिटल, तथा महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय ने मां सरस्वती और आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।  महाविद्यालय की निदेशक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और पौधा भेंटकर सम्मानित किया।  

डॉ. यशस्वी पाण्डेय ने छात्राओं और शिक्षिकाओं को महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की मदद से सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है। इसके साथ ही, उन्होंने उपस्थित छात्राओं और शिक्षिकाओं के सवालों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।  

कार्यक्रम में स्वागत भाषण रिचा शुक्ला ने और धन्यवाद ज्ञापन वैशाली पाण्डेय ने प्रस्तुत किया।  

इस कार्यक्रम में डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. सुनीति गुप्ता, डॉ. लक्ष्मी, प्रतिभा गुप्ता, डॉ. प्रतिमा राय सहित कई शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।