सुप्रीम कोर्ट ने EVM पर धांधली के आरोपों की याचिका को किया खारिज, कहा- जब आप चुनाव जीतते हो तो...
देश में चुनावों में धांधली का आरोप लगाने वालों को एक बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने EVM से छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर दायर एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया है।
नई दिल्ली I देश में चुनावों में धांधली का आरोप लगाने वालों को एक बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने EVM से छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर दायर एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। याचिका में देश में बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, "जब आप चुनाव जीतते हैं तो EVM से छेड़छाड़ नहीं होती और जब आप हारते हैं, तो ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगता है।"
यह याचिका डॉ. केए पॉल द्वारा दायर की गई थी, जिन्होंने चुनावों में धांधली की जांच करने की मांग की थी। पीठ ने याचिकाकर्ता से पूछा कि उन्हें यह विचार कहां से आया। याचिकाकर्ता ने अपनी दलील में कहा कि कई विदेशी देशों में बैलट पेपर से मतदान होता है और भारत को भी ऐसा ही करना चाहिए।
पीठ ने याचिकाकर्ता से पूछा कि यदि बैलट पेपर से चुनाव होंगे तो क्या भ्रष्टाचार नहीं होगा? इसके जवाब में पॉल ने कहा कि चुनावों में पैसे बांटे जाते हैं और इसके खिलाफ कदम उठाए जाने चाहिए। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कोई राहत नहीं दी और याचिका खारिज कर दी।