नहीं रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम देव राय चौधरी, वाराणसी के शहर दक्षिणी सीट से 7 बार रहे विधायक

वाराणसी के शहर दक्षिणी सीट से 7 बार विधायक रहे वरिष्ठ नेता श्याम देव राय चौधरी का निधन हो गया है. उनके निधन से शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

नहीं रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम देव राय चौधरी, वाराणसी के शहर दक्षिणी सीट से 7 बार रहे विधायक

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर दक्षिणी से 7 बार विधायक रहे लोकप्रिय नेता श्यामदेव राय चौधरी का रविन्द्रपुरी स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. यह खबर मिलते ही काशीवासियों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है. पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर नेता प्रतिपक्ष ने अस्पताल पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना था. पीएम मोदी ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.

श्यामदेव राय ने चौधरी शहर दक्षिणी के ऐसे विधायक थे, जिन्हें बच्चा बच्चा दादा के नाम से पुकारता और प्यार करता था. सात बार के विधायक के अपने कार्यकाल में दादा ने सदा जीवन उच्च विचार के सच्चे धारक के रुप में निभाया. प्रदेश में भले ही किसी की भी सरकार रही हो दादा काशीवासियों के सुख-दुख से सदा जुड़े रहे और बहुत लड़ाई भी लड़ी है. वर्ष 1989 से 2017 तक विधायक रहे, वह यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रहे.

दादा वर्ष 2017 के बाद से सक्रिय राजनीति से सन्यास ले लिए थे. विगत 10-15 दिन पूर्व तबियत खराब होने पर उनको रविंद्रपुरी स्थित ओरियाना अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

श्यामदेव राय चौधरी का जन्म 22 जून 1939 में ईस्ट बंगाल में हुआ था. दादा ने बीकॉम तक की पढ़ाई की थी और राजनीति के ऐसे मजे खिलाड़ी थे कि उनके सामने अच्छे-अच्छे राजनीतिज्ञ पंडित भी नहीं टिक पाते थे. वर्ष 2017 में दादा ने जब राजनीति से सन्यास का ऐलान किया तो शहर दक्षिणी से डॉक्टर नीलकंठ तिवारी को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा.