BHU गेट पर भिड़े दो छात्र संगठनों ने किया जमकर हंगामा, ABVP से जुड़ी छात्राएं घायल...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के मुख्यद्वार पर दो छात्र संगठन ने जमकर हंगामा किया.

BHU गेट पर भिड़े दो छात्र संगठनों ने किया जमकर हंगामा, ABVP से जुड़ी छात्राएं घायल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू कैंपस में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने और आईआईटी-बीएचयू के विभाजन को लेकर इन दिनों कैंपस का माहौल गर्म है. रविवार को बीएचयू गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र गुटों का AISA और BSM से भिड़ंत हो गया. आरोप है की कैंपस में 'हिंदुत्व' विरोधी नारों का एबीवीपी विरोध कर रही थी. उधर घंटों दोनो छात्र संगठन के लोग पुलिस के सामने बवाल करते रहे.

एबीवीपी के बीएचयू इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा की रविवार सुबह आंदोलन को विफल बनाने हेतु वामपंथी संगठनों द्वारा हिंदुत्व विरोधी नारे लगाए गए. इसी का विरोध एबीवीपी के कार्यकर्ता कर रहे थे तभी झुंड में आकर सीधा अभाविप की महिला कार्यकर्ताओं पर AISA और भगत सिंह छात्र मोर्चा के लोग हमला किया. जिससे उन्हें काफी चोट आई है. उनका मेडिकल करा दिया गया है तथा अस्पताल में भर्ती किया गया है. अभाविप ने पुलिस प्रशासन से यह मांग की है कि आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो."

विद्यार्थी परिषद की साक्षी सिंह ने आरोप लगाया कि सिंह द्वार पर 2 दिनों से धरने पर बैठे कई लोगों का बीएचयू से कोई ताल्लुक भी नहीं है लेकिन फिर भी वो दूसरे जगहों से यहां आकर आंदोलन कर विश्वविद्यालय का माहौल बिगाड़ रहें है. वह कैंपस में अपना हिडेन आंदोलन चला रही है.