UP बजट को रविकिशन ने सराहा: बोले ज्ञानवापी मामले में राजनीतिक रोटी सेंक रहे ओवैसी , हार नहीं पचा पा रहे अखिलेश, महल से बाहर निकले मायावती...
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यूपी बजट से लेकर ज्ञानवापी प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के सुंदरपुर स्थित एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम में पहुंचे गोरखपुर के बीजेपी सांसद व अभिनेता रविकिशन ने मोदी के 2.0 सरकार के पहले बजट को लेकर कहा की वर्ष 2027 तक ' बाबा जी की सरकार' ऐसा माहौल कर देंगे की प्रदेश के बच्चों को रोजगार के लिए पलायन नही करना पड़ेगा। बजट में गोरखपुर में मेट्रो, चिड़ियाघर को मिला है, आयुष विश्वविद्यालय को मिला है इसके साथ ही पूरे प्रदेश को मिला है। योगी सरकार ने बजट में एजुकेशन, मेडिकल सिस्टम को सुधारने पर फोकस किया है, इससे पूरे प्रदेश का विकास होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा। फिल्म जगत के लोगों को सब्सिडी मिल रही है, जेवर में बन रही फिल्म सिटी को भी बजट मिला है इससे प्रदेश के कलाकारों का भविष्य उज्ज्वल होगा।
धर्म और जाति के नाम पर बना रहे मूर्ख
रविकिशन ने ज्ञानवापी प्रकरण में असदुद्दीन ओवैसी के लगातार बयानबाजी के सवाल पर कहा की इन लोगों को जनता पहचान चुकी है, चुनाव में जनता ने इनकी जमानत जब्त करवा दी है। यह लोग वोट बैंक की राजनीति करते है, धर्म और जाति के नाम पर अपनी राजनैतिक रोटी सेकते है। जब ज्ञानवापी का मामला कोर्ट के पास है तो इन्हे कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। इन्हे अपने मजहब और जाति के लोगों से भी कोई मतलब नहीं है यह सिर्फ अपनी राजनीति चमका रहे है।
वहीं, बसपा सुप्रीमों मायावती के बयान बीजेपी हिंदू -मुस्लिम में जनता को उलझाकर महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकना चाहती है पर रविकिशन ने कहा की 'बहिन जी के कुछ मालूम ना बा, थोड़ा उनके बाहर भी निकले के चाही, बाहर की दुनिया के भी जानब जरूरी बा'। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ बच्चा - बच्चा जुड़ा है क्योंकि उसे भविष्य मिला है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नया देश, नया भारत और नया प्रदेश मिला है। जो कानून-व्यवस्था के साथ सुजज्जित प्रदेश दिया जिसमें कोरोना काल में वैक्सीन बनाते हुए आगे बढ़ता जा रहा है, तो बहिन जी को थोड़ा अपने महल से बाहर भी निकलना चाहिए।
राजनीति के लिए काला दिन
विधानसभा में नेता विपक्ष अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के बीच हुए मौखिक झड़प पर रविकिशन ने कहा की इतने पड़े नेता अखिलेश यादव के मुंह से ऐसे शब्द का इस्तेमाल करना राजनीति के लिए काला दिन है, राजनैतिक गलियारों में भी उसकी आलोचना हुई है। देश और उत्तरप्रदेश की जनता की नजर में अपनी क्षवि को धूमिल किया है। वह अपनी हार को नहीं पचा पा रहे है।