लाइन हाजिर हुए इंस्पेक्टर कैंट को पुलिस कमिश्नर ने किया निलंबित, सभी थानेदारों को भेजा चेतावनी पत्र...
उच्च न्यायालय में जवाब तलब न करने के आरोप में गुरुवार की रात लाइन हाजिर किए गए इंस्पेक्टर कैंट को लापरवाही, अकर्मण्यता और उदासीनता के आरोप में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। उच्च न्यायालय (High Court) के प्रकरण में समय से जवाब-तलब न कर पाना कैंट इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह को भारी पड़ गया है। गुरुवार देर रात उन्हे पहले लाइन हाजिर किया गया और जब मामला पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के संज्ञान में आया तो उन्होंने लापरवाही, अकर्मण्यता और अनुशासनहीनता सहित अन्य आरोपों में निलंबित कर दिया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही एक आईपीएस अधिकारी को आवंटित कर दी है। उन्होंने कहा है की कोर्ट के आदेशों की अवहेलना बर्दास्त नहीं की जा सकती।
विभाग में मचा हड़कंप
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कमिश्नरेट के सभी थानों के प्रभारियों को चेतावनी पत्र भी जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है की लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा की कोर्ट के आदेश निर्देश का तत्काल पालन सुनिश्चित होना चाहिए। अफसरों को समय-समय पर प्रभावी प्रवेक्षण किया जाना चाहिए।
गैंगस्टर न लगाना भी हो सकता है कारण
विभाग के सूत्र बताते है की इसी वर्ष 2 अप्रैल को नवरात्र के चतुर्थी तिथि पर दर्शन कर घर लौट रही टकटकपुर निवासी आशु दा की पत्नी गीता देवी को भोजुबीर के समीप पुलिस बताकर लूट करने वाले ईरानी गैंग के सदस्यों पर कैंट इंस्पेक्टर ने गैंगस्टर पंजीकृत नहीं कर पाए थे। शासन के मंशा के अनुरूप अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश में इस लापरवाही पर भी अधिकारी काफी नाराज़ चल रहे थे। माना जा रहा है की हाईकोर्ट के आदेश को भी गंभीरता से लेने की जानकारी के बाद अफसरों ने निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठाए है।