कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न, 5 लेयर की थी सिक्योरिटी...

जुमें की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ. इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की हुई थी.

कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न, 5 लेयर की थी सिक्योरिटी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी सर्वे के बाद मस्जिद परिसर में वजू खाने को सील किए जाने के बाद शुक्रवार को दूसरी जूमे की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से  संपन्न हुई। इस दौरान किसी भी प्रकार को कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए भीड़ को देखते हुए सड़क के दोनों तरफ बैरीकेडिंग लगाए गए थे। लोगों को बारी-बारी से मस्जिद में प्रवेश दिया जा रहा था । इस दौरान 50-50 मीटर के दायरे में पहली बार मीडिया के आने पर प्रतिबंध लगाया गया था। इसके पीछे पुलिस अफसरों का तर्क था कि भीड़ और ट्रैफिक के चलते ऐसा किया गया है।
इसके साथ ही मंदिर और मस्जिद दोनों परिसर में चारों तरफ से 5 लेयर की सिक्योरिटी लगाई गई थी। परिसर के बाहर लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में पुलिस और पीएसी के 1500 जवान और कमांडों को तैनात किया गया था। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को सूचना संकलन के काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के लिए कहा गया था।

कमिश्नर ने खुद संभाली कमान

मंदिर व मस्जिद परिसर में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटित हो इसके लिए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी। उन्होंने अफसरों और फोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त किया। उसके बाद दशाश्वमेध थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि हमारी फोर्स लोगों के संपर्क में है। हमने अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

नमाजियों से की यह अपील 

वजू खाने के सील होने के कारण अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से नमाजियों से अपील की गई थी कि ज्यादा संख्या में ज्ञानवापी मस्जिद में ना आएं। जुमे का दिन है। साथ ही घर से ही वजू करके आएं। कोशिश करें कि अपने मोहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें।