दशाश्वमेध थाने अचानक जा पहुंचे पुलिस कमिश्नर: धर्मगुरुओं संग बैठक के निर्देश, बोले शाम को बढ़ाएं फूट पेट्रोलिंग...

शासन के निर्देश का कड़ाई से पालन कराने के लिए इन दिनों पुलिस कमिश्नर थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. शुक्रवार को वह दशाश्वमेध थाने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

दशाश्वमेध थाने अचानक जा पहुंचे पुलिस कमिश्नर: धर्मगुरुओं संग बैठक के निर्देश, बोले शाम को बढ़ाएं फूट पेट्रोलिंग...
दशाश्वमेध थाने के अभिलेखों का अवलोकन करते पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश।

वाराणसी,भदैनी मिरर। जैतपुरा थाने के बाद शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश दशाश्वमेध थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। सीपी की गाड़ी जब थाने के सामने रुकी तो संतरी ने सलामी ठोकने के बाद भागकर कार्यालय में बताया, जिसके बाद मुंशी से लेकर थानाध्यक्ष और अन्य दरोगा अपनी टोपी खोजने लगे। सीपी की नजर सबसे पहले थाने की साफ-सफाई और सीज कर रखे गए वाहनों पर पड़ी। थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा को सीपी ने निर्देशित किया की गाड़ियों का नियमानुसार निस्तारण कराएं और सफाई पर विशेष ध्यान दे।

अभिलेखों का किया अवलोकन

सीपी ने कहा की आगामी महीनों में कई त्यौहार है। सावन मास थाना दशाश्वमेध और चौक थाने के लिए महत्त्वपूर्ण है। उसकी तैयारी अभी से शुरु कर दी जाए। उन्होंने कहा की क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, व्यापारियों और धर्मगुरुओं से लगातार संवाद स्थापित किया जाए। उनके साथ सलीके से पेश आए और समय-समय पर बैठक आहूत की जाए।

अपराधियों पर कार्रवाई में हो तेजी

सीपी ने निरीक्षण के दौरान बलवा/दंगा रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटरों और गुंडा रजिस्टर का गंभीरता से अवलोकन किया। उन्होंने स्पष्ट किया माफियाओं और गुंडों के प्रति कठोर कार्रवाई तेज करें। शासन के मंशा के अनुरूप अवैध वाहन स्टैंड और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज रहे। किसी भी दशा में आम जनमानस के बीच पुलिस की क्षवि खराब न हो। जिम्मेदारी से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में शाम में फूट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।