श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में फोटो लेते युवक की तस्वीर वायरल, सीईओ बोले कराई जा रही है जांच...
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर बाबा के गर्भगृह की तस्वीर लेते एक युवक की फोटो वायरल हो गई. फोटो वायरल होने के बाद मंदिर के सीईओ ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। अतिसंवेदनशील मंदिरों में एक श्री काशी विश्वनाथ धाम का गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ है। जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। दरअसल अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण श्री काशी विश्वनाथ धाम में पेन, मोबाइल, डिजिटल डिवाइस, कैमरा लेकर आना मना है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में मोबाइल से फोटोग्राफी करता दिख रहा है। गर्भगृह में लगे कैमरे पर लाइव दर्शन के दौरान एक सामाजिक संगठन के पदाधिकारी की नजर उसपर पड़ी।
उसने गर्भगृह में मोबाइल से विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की फोटो खींचते समय का स्क्रीन शॉट लिया। यह स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। इन चित्रों में युवक कभी बैठ कर तो कभी खड़े होकर शिवलिंग की फोटो ले रहा। उस समय गर्भगृह में मंदिर के सेवादार सफाई की तैयारी में दिख रहे। कहा जा रहा है कि उक्त चित्र गुरुवार को मध्याह्न भोग आरती के पहले का है।
फिलहाल इस बाबत जब मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि गर्भगृह में इस तरह से फोटो हरगिज नहीं ले सकते। उन्होंने बताया की मामले की जांच में पता चला है कि मंदिर के गर्भ गृह में तस्वीर खींचते हुए जिस युवक की फोटो गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी वो वहीं ड्यूटी पर तैनात शशांक शेखर नाम का एक सिपाही था। मामला संज्ञान में आने के बाद उक्त सिपाही को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है। पूछताछ में पता चलेगा कि उसने ऐसी हरकत क्यों की।