स्कूल जाते समय ट्रैक्टर के धक्के से बच्ची की गई जान, आक्रोशित जनता ने किया रोड जाम...

खेतों के वाहन ट्रैक्टर बिना किसी रोकटोक के सड़कों पर यमदूत बनकर दौड़ रहे हैं. आय दिन हो रहे हादसे को लेकर हिघ्कोर्ट ने चिंता जाहिर की थी, बाबजूद इसके ट्रैक्टरों के सड़क पर दौड़ने से नहीं रोका जा सका है.

स्कूल जाते समय ट्रैक्टर के धक्के से बच्ची की गई जान, आक्रोशित जनता ने किया रोड जाम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सड़कों पर यमदूत बनकर दौड़ रहे ट्रैक्टर ने एक मासूम की जान ले ली. तिलमापुर (सारनाथ) घर से पैदल पढ़ने जा रही कक्षा 3 की छात्रा वंदना (10) को ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद ड्राइवर को जनता ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. आनन-फानन में बच्ची को लेकर स्थानीय लोग निजी अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पंडित दिन दयाल अस्पताल रेफर कर दिया. उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड दिया. 

वंदना की मां भगवानी देवी पत्नी राजकुमार ने बताया कि उनकी बच्ची प्राथमिक विद्यालय तिलमपुर में पढ़ती थी. वह सुबह स्कूल जा रही थी तभी ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. बच्ची के मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर का हवा निकालकर चक्का जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही सारनाथ प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और बड़ी मशक्कत से परिजनों को समझाकर चक्का जाम खत्म करवाया. फिलहाल मौके पर PAC के जवानों को तैनात कर दिया गया है.

मृतक बच्ची की मां भगवानी देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. ट्रैक्टर चालक गुड्डू तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ट्रैक्टर को थाने पर खड़ा करवाकर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सुबह दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई है. परिजनों से तहरीर प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. - उदय प्रताप सिंह, सारनाथ प्रभारी निरीक्षक