महामना को माल्यार्पण कर प्रधानमंत्री ने शुरू किया मेगा रोड शो,अभिवादन करते चल रहे हैं PM, सुरक्षाकर्मियों के छूट रहे पसीने...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं. मोदी ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की. पीएम का मेगा रोड शो लंका से शुरु हो चुका है. खुली गाडी में लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए पीएम आगे बढ़ रहे है, जहां चारों तरफ लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. 

महामना को माल्यार्पण कर प्रधानमंत्री ने शुरू किया मेगा रोड शो,अभिवादन करते चल रहे हैं PM, सुरक्षाकर्मियों के छूट रहे पसीने...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं. मोदी ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की. पीएम का मेगा रोड शो लंका से शुरु हो चुका है. खुली जीप में लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए पीएम आगे बढ़ रहे है.

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग उत्साहित दिखाई दे रहे है. सड़क के दोनों तरफ लोगों भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग पीएम पर पुष्पवर्षा कर रहे है. रोड शो के दौरान लोग एक बार फिर मोदी सरकार और हर-हर महादेव का जयघोष कर रहे है.

इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एसपीजी के अलावा 20 आईपीएस सहित अर्धसैनिक बल, पीएसी, सिविल पुलिस, ख़ुफ़िया विभाग के अफसर तैनात है. पीएम के रोड शो की मॉनिटरिंग त्रिनेत्र से की जा रही है. पूरे रोड़ शो की जिला प्रशासन वीडियोग्राफी करवा रहा है. जिसे सुरक्षित रखने के आदेश दिए गए है. संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मी रूफ टॉप ड्यूटी पर तैनात किये गए है. इसके अलावा रोड शो के मार्गों पर निकलने वाली गलियों में पुलिसकर्मी रस्से के साथ मौजूद है. इसके अतिरिक्त पीएम के रोड शो के दौरान ड्रोन आदि उड़ाने पर पाबन्दी है.

मोदी के रोड शो में सीएम योगी और की भाजपा के नेता शामिल हैं. नरेंद्र मोदी का रोड शो लंका, अस्सी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया से गुजरते हुए विश्वनाथ धाम पर जाकर खत्म होगा. इसके बाद पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे और बाबा से आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद बरेका अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन मंगलावर की सुबह कालभैरव मंदिर जाएंगे. यहां पूजन के बाद नामांकन करेंगे.