निलाद्री कुमार का सितार और अनूप जलोटा का गायन श्रोताओं को झुमाएगा...
श्री संकटमोचन संगीत समारोह की चौथी निशा में निलाद्री कुमार का सितार और अनूप जलोटा का गायन श्रोताओं को झुमायेगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री संकटमोचन संगीत समारोह की तीसरी निशा में अभय सोपोरी के संतूर ने श्रोताओं को खूब भाया. पद्मश्री मालिनी अवस्थी का सुधि श्रोताओं ने "जय श्री राम" के उद्घोष के साथ स्वागत किया. मालिनी अवस्थी ने सादरा और दादरा की बयार बहाई. आगाज राग वृंदावनी सारंग से सादरा "राम लंका को चले" से किया. इसके बाद उन्होंने श्रोताओं के मांग पर चैती भी सुनाई.
वहीं, चौथी निशा में पंडित अनूप जलोटा का गायन और पंडित निलाद्री कुमार का सितार श्रोताओं के सिर चढ़कर बोलेगा. हालांकि अनूप जलोटा चौथी प्रस्तुति देंगे. चौथी निशा की शुरुआत वी. अनुराधा सिंह व सहयोगी कलाकारों के कथक से होगी. उसके बाद दूसरी प्रस्तुति अरमान खान का गायन होगा जिनके साथ पंडित शुभ महाराज तबला, नचिकेत विपुल हरिदास संवादिनी, विनायक सहाय सारंगी पर संगत करेंगे. तीसरी प्रस्तुति पर अमृता चटर्जी का गायन होगा, तबला पर बिलाल खां, संवादिनी पर मोहित साहनी होंगे.
पांचवें पर पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार का सरोदवादन होगा. इनके साथ शुभ महाराज तबला पर संगत करेंगे. छठवीं प्रस्तुति निलाद्री कुमार के सितार की होगी. तबले पर सत्यजीत तलवरकर संगत करेंगे. सातवीं और अंतिम प्रस्तुति पंडित सौनक- अभेद अभिषेकी के गायन की होगी. तबला पर रजनीश तिवारी होंगे, संवादिनी पर धर्मनाथ मिश्र, सारंगी पर विनायक सहाय होंगे.