1 लाख का इनामी ढेर: कांट्रैक्ट किलर सुमित सिंह उर्फ़ मोनू चवन्नीं का UP-STF से हुई मुठभेड़, माफिया गिरोहों के लिए करता था भाड़े पर हत्या...

पूर्वांचल और बिहार के बड़े माफिया गैंग के लिए भाड़े पर हत्या करने वाला नरई इमिलिया (सरायलखंसी) निवासी सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी (35) मुठभेड़ में ढेर हो गया है.

1 लाख का इनामी ढेर: कांट्रैक्ट किलर सुमित सिंह उर्फ़ मोनू चवन्नीं का UP-STF से हुई मुठभेड़, माफिया गिरोहों के लिए करता था भाड़े पर हत्या...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्वांचल और बिहार के बड़े माफिया गैंग के लिए भाड़े पर हत्या करने वाला नरई इमिलिया (सरायलखंसी) निवासी सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी (35) मुठभेड़ में ढेर हो गया है. UP-STF से उसकी भिड़ंत बदलापुर के शाहपुर गोशाला के पास मंगलवार की भोर में हुई. गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी पर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज थे. उसके ऊपर 1 लाख का इनाम भी घोषित था.

जानकारी के अनुसार सुराग मिलने पर एसटीएफ, बदलापुर थाना व स्वाट की संयुक्त टीम वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदलापुर के सरोखनपुर में मुस्तैदी से संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग में जुट गई. इसी दौरान आई तेज रफ्तार बोलेरो को रुकने का संकेत दिया. उस पर सवार बदमाश पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए शाहगंज मार्ग पर भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा कर लिया, करीब चार किलोमीटर दूर शाहपुर में पीली नदी पुल से बदमाशों ने बोलेरो दुगौली खुर्द की तरफ मोड़ दिया. शाहपुर में ही गोशाला के पास बोलेरो मिट्टी में फंस गई. घिर जाने पर बदमाश बोलेरो से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सिर में गोली लगने से ढेर हो गया. उसका साथी भागने में सफल हो गया. मौके पर पुलिस को एके-47 राइफल, नाइन एमएम की पिस्टल, खोखे व कारतूस मिले हैं.

एसपी जौनपुर ने बताया कि थाना सिंगरामऊ में 5 मार्च को सुमित कुमार उर्फ मोनू चवन्नी के द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर फायरिंग कर रंगदारी मांगने की घटना कारित की गई थी. इसके बाद पुलिस द्वारा इन अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी. सुमित कुमार के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था व इसके ऊपर लगभग 24 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें कई मुकदमे हत्याओं के हैं जो जनपद गाजीपुर, बलिया, जौनपुर व बिहार राज्य में कई मुकदमे पंजीकृत है. सुमित उर्फ मोनू चवन्नी की तलाश हेतु एसटीएफ व जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम लगी हुई थी, उसे जैसे ही पीली नदी बदलापुर के पास पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया उसके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किए गए फायर में मोनू चवन्नी को गोली लगी, जिसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.