भाषण के हटाए गए अंश पर भड़के राहुल गांधी, स्पीकर को चिट्ठी लिखकर की ये अपील...
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सदन में दिए अपने भाषण के कुछ हिस्सों को कार्यवाही से हटाए जाने पर मंगलवार को अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखी. उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से अपील करते हुए कहा कि उनके भाषण से हटाए गए अंश को फिर से कार्यवाही के रिकॉर्ड में शामिल किया जाए.
Rahul Gandhi Speech: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सदन में दिए अपने भाषण के कुछ हिस्सों को कार्यवाही से हटाए जाने पर मंगलवार को अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखी. उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से अपील करते हुए कहा कि उनके भाषण से हटाए गए अंश को फिर से कार्यवाही के रिकॉर्ड में शामिल किया जाए.
बिरला को लिखे अपने पत्र में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सभापति के पास सदन की कार्यवाही से कुछ टिप्पणियों को हटाने की शक्तियां हैं, लेकिन यह केवल उन शब्दों के लिए है, जिनकी प्रकृति प्रक्रिया और आचरण के नियमों के नियम 380 में निर्दिष्ट की गई है. उन्होंने कहा, "मैं यह देखकर स्तब्ध हूं कि किस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को कार्यवाही से हटा दिया गया है."
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, मैंने सदन में सच्चाई रखी. हर सांसद का अधिकार है कि वो संसद में लोगों से जुड़े मुद्दे उठाए. इसको ध्यान में रखते हुए ही मैंने अपना भाषण दिया था. उन्होंने कहा, बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की स्पीच में भी आरोपों की भरमार थी, लेकिन उनके भाषण से केवल एक शब्द हटाया गया. इसको लेकर किया गया भेदभाव समझ के परे है.
बता दें कि, राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी पर देश में सांप्रदायिक आधार पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था, जिस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय है.