कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार के आदेश की महबूबा मुफ्ती ने की आलोचना, कहा- ये मुसलमानों के हक को खत्म...

त्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने को लेकर दिए गए आदेश पर विपक्ष पूरी तरह हमालवर है. वहीं आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस फरमान की आलोचना की है. 

कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार के आदेश की महबूबा मुफ्ती ने की आलोचना, कहा- ये मुसलमानों के हक को खत्म...

Kanwar Yatra Controversy: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने को लेकर दिए गए आदेश पर विपक्ष पूरी तरह हमालवर है. वहीं आज पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस फरमान की आलोचना की है. 

यूपी में कांवड़ मार्गों को लेकर जारी किए गए आदेश पर महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि बीजेपी देश का माहौल खराब करना चाहती है. वे मुस्लिमों के हक को भी खत्म करना चाहती है. उन्होंने कहा, "ऐसे फरमान जारी करके ये संविधान की के खिलाफ काम कर रहे है. 

उन्होंने आगे कहा, इन लोगों (बीजेपी) की हरकत से मुल्क में तानव पैदा हो रहा है. ये मुसलमानों के हक को खत्म करना चाहते हैं. जो यूपी में इन लोगों ने किया है, वो मुल्क के संविधान के खिलाफ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर खामोश क्यों हैं.