गैंगस्टरों से लेकर नेताओं और कलाकारों तक, लॉरेंस बिश्नोई की हिट-लिस्ट में हैं कई नाम शामिल! 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के आधार पर बिश्नोई की हिट-लिस्ट में गैंगस्टरों से लेकर नेताओं और कलाकारों तक के नाम शामिल हैं.

गैंगस्टरों से लेकर नेताओं और कलाकारों तक, लॉरेंस बिश्नोई की हिट-लिस्ट में हैं कई नाम शामिल! 

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. मीडिया में इसे लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या को सलमान खान के साथ जोड़कर देखा जा रहा है, कयास लगाए जा रहे हैं कि बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की हत्या सलमान खान से नजदीकियों के कारण करवाई.

इस घटनाक्रम के बाद यह चर्चा जोरों पर है कि लॉरेंस बिश्नोई की हिट-लिस्ट में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं.कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के आधार पर बिश्नोई की हिट-लिस्ट में गैंगस्टरों से लेकर नेताओं और कलाकारों तक के नाम शामिल हैं.

लॉरेंस बिश्नोई की हिट-लिस्ट में शामिल नाम:

सलमान खान: लॉरेंस बिश्नोई की हिट-लिस्ट में सबसे पहला नाम अभिनेता सलमान खान का है.बिश्नोई कई बार कह चुका है कि सलमान को मारना उसका मकसद है. यह दुश्मनी काले हिरण के शिकार के मामले से जुड़ी है. सलमान को बीते वर्षों में कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, और इस साल उनके घर के बाहर गोलीबारी भी हुई थी.

मुनव्वर फारुकी: 

खबरों के अनुसार, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी बिश्नोई की हिट-लिस्ट में हैं. बिश्नोई गैंग ने दिल्ली में एक शादी समारोह में उनकी हत्या की योजना बना ली थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों के समय पर पहुंचने से फारुकी को सुरक्षित मुंबई भेज दिया गया. फारुकी के हिंदू देवी-देवताओं पर की गई कथित टिप्पणियों के कारण बिश्नोई उनसे नाराज हैं.

जीशान सिद्दीकी: 

बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी भी बिश्नोई के निशाने पर हैं. बाबा सिद्दीकी के हत्यारों ने पुलिस को बताया है कि उनकी हत्या सलमान खान के साथ निकटता के कारण की गई, और जीशान के भी सलमान से अच्छे संबंध हैं.

शगुनप्रीत सिंह: 

सिद्धू मूसेवाला के पूर्व मैनेजर शगुनप्रीत सिंह भी बिश्नोई गैंग की हिट-लिस्ट में शामिल हैं.बिश्नोई को लगता है कि शगुनप्रीत ने उनके करीबी विक्की मिद्दुखेड़ा के हत्यारों को पनाह दी थी.मिद्दुखेड़ा की हत्या 2021 में मोहाली में हुई थी.

गैंगस्टर कौशल चौधरी और अमित डागर: 

सूत्रों के मुताबिक, बिश्नोई ने एनआईए को बताया था कि गैंगस्टर कौशल चौधरी और उसका सहयोगी अमित डागर भी उसकी हिट-लिस्ट में हैं. दोनों बंबीहा गैंग के सदस्य हैं और मिद्दुखेड़ा की हत्या में शामिल थे.