BJP नेताओं ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर उठाया सवाल, बताया- कांग्रेस और उसके सहयोगियों की साजिश
हाल ही में हिंडनबर्ग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट पर पूरे देश सनसनसी मच गई है. वहीं दूसरी ओर इसपर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं.
नई दिल्ली। हाल ही में हिंडनबर्ग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट पर पूरे देश सनसनसी मच गई है. वहीं दूसरी ओर इसपर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं. सोमवार को भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने इस रिपोर्ट को कांग्रेस, उसके सहयोगियों और टूलकिट गैंग की देश में आर्थिक अराजकता और अस्थिरता लाने की साजिश बताया है.
पूंजी बाजार अस्थिर हो गया है
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सेबी ने हिंडनबर्ग को नोटिस जारी किया था, जिसका उसने जवाब नहीं दिया. इसके बजाय हिंडनबर्ग ने एक बेबुनियाद हमला किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रिपोर्ट जारी होने के बाद से पूंजी बाजार अस्थिर हो गया है, जिससे भारत के सुरक्षित, स्थिर और आशावादी बाजार की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है.
कांग्रेस पर लगाया आरोप
प्रसाद ने सवाल उठाया कि आखिर हिंडनबर्ग में किसका निवेश है और क्या जॉर्ज सोरोस, जो नियमित रूप से भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाते हैं इसके मुख्य निवेशक हैं. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत फैलाते हुए भारत के खिलाफ भी नफरत पैदा कर रही है.
शहजाद पूनावाला ने रिपोर्ट को सुनियोजित साजिश बताया
वहीं भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने भी इस रिपोर्ट को सुनियोजित साजिश बताया और कांग्रेस पर विदेशी रिपोर्टों के जरिए भारत की अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का एजेंडा केवल दहशत और अस्थिरता पैदा करना है, ताकि भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा की जा सके.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को बिना विश्वसनीयता के जारी की गई बताते हुए कहा कि यह सेबी के कारण बताओ नोटिस का बदला लेने के लिए की गई एक साजिश है. केसवन ने राहुल गांधी की तुलना ग्रेग चैपल से करते हुए कहा कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया हिट एंड रन की तरह काम कर रहा है और देश की वित्तीय प्रणाली को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है.