एलन मस्क के बयान पर छिड़ा विवाद, राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक कई नेताओं ने उठाए EVM पर सवाल 

टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सवाल खड़े किए हैं. मस्क ने कहा, ईवीएम को आसानी से किसी इंसान या एआई द्वारा हैक किया जा सकता है. वहीं उनके इस बयान के बाद से देश ईवीएम की सुरक्षा को विवाद छिड़ गया है. इसे राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेताओं ने सवाल खड़ा करते हुए केंद्र सरकार को घेरा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर मस्क की इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष किया है

एलन मस्क के बयान पर छिड़ा विवाद, राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक कई नेताओं ने उठाए EVM पर सवाल 

टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सवाल खड़े किए हैं. मस्क ने कहा, ईवीएम को आसानी से किसी इंसान या एआई द्वारा हैक किया जा सकता है. वहीं उनके इस बयान के बाद से देश ईवीएम की सुरक्षा को विवाद छिड़ गया है. इसे राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत कई बड़े नेताओं ने सवाल खड़ा करते हुए केंद्र सरकार को घेरा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर मस्क की इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष किया है. साथ ही आगामी चुनावों को बैलेट से कराए जाने की मांग की है.

अखिलेश यादव ने लिखा

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लिखा- 'टेक्नोलॉजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की जिद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ करें.

राहुल गांधी ने किया पोस्ट

राहुल गांधी ने ईवीएम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भारत में ईवीएम एक 'ब्लैक बॉक्स' की तरह है, जिसकी जांच करने की अनुमति किसी को भी नहीं है. कांग्रेस नेता ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जब हमारे देश की चुनावी प्रक्रिया के पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है.

कांग्रेस नेता ने कुछ मीडिया रिपोर्टस को टैग किया, जिसमें ये दावा किया गया है कि मुंबई के उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से मात्र 48 वोटों से चुनाव जीतने वाले शिवसेना उम्मीदवार के एक रिश्तेदार के पास एक फोन था, जिससे ईवीएम अनलॉक हो जाता है. राहुल गांधी ने टेस्ला और सोशल मीडिया साइट X (पहले ट्विटर) के सीईओ एलन मस्क के उस पोस्ट को भी टैग किया, जिसमें एलन मस्क ने लिखा है कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि इसे इंसान या एआई के जरिए हैक किए जाने की संभावना कम है, लेकिन फिर भी बहुत अधिक है.

राजीव चंद्रशेखर का पोस्ट

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मस्क के बयान का विरोध करते हुए इसे "एक बहुत बड़ा सामान्यीकरण" करार दिया, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने लिखा "यह एक बहुत बड़ा व्यापक सामान्यीकरण कथन है जिसका अर्थ है कि कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता. यह गलत है. कोई कनेक्टिविटी नहीं, कोई ब्लूटूथ नहीं, वाई-फाई नहीं, इंटरनेट नहीं, कोई रास्ता नहीं है. फैक्टरी-प्रोग्राम किए गए नियंत्रक जिन्हें फिर से प्रोग्राम नहीं किया जा सकता. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को ठीक से डिजाइन किया और बनाया जा सकता है, जैसा कि भारत ने किया है। हमें एक ट्यूटोरियल देने में खुशी होगी, एलन.

इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी देश में ईवीएम के जरिए हो रहे चुनाव पर तंज कसा है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 240, कांग्रेस ने 99 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है.