ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों से वार्ता करने पहुंचे अफसर... 

पीएम के आगमन से पहले उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार एवं एसएलओ नीरज प्रसाद के साथ सिटी मजिस्ट्रेट रवि शंकर आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को बैरवन स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल के नेतृत्व में मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों के साथ बैठक कर वार्ता की.

ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों से वार्ता करने पहुंचे अफसर... 

वाराणसी। पीएम के आगमन से पहले उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार एवं एसएलओ नीरज प्रसाद के साथ सिटी मजिस्ट्रेट रवि शंकर आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को बैरवन स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल के नेतृत्व में मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों के साथ बैठक कर वार्ता की.

प्रशासनिक अधिकारियो का दल ट्रान्सपोर्ट नगर से प्रभावित किसानो से मिलकर अंदोलन की जगह न्यायपालिका मे अच्छे से मुकदमा लड़ने की सलाह दे रहे थे तो जबाब मे किसानो ने भी कहा जब उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में मुकदमा विचाराधीन है उस बीच ट्रान्सपोर्ट नगर में प्रशासन को भी कोई कार्रवाई नही करनी चाहिए. न्यायालय मे जबाब दाखिल की जगह सरकार डेट पर डेट लेकर भाग रही है और किसानो को परेशान कर रही है, जबकि ट्रान्सपोर्ट नगर के किसानो का जमीन पर से नाम अर्जेन्सी क्लाज लगाकर राजस्व अभिलेखो से काटकर वाराणसी विकास प्राधिकरण का दर्ज कर दिया गया. 2003 में जबकि उस समय किसान न सहमति दिया था न मुआवजा लिया था.

इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल, पूर्व प्रधान अमलेश पटेल, विजय वर्मा, हृदय नारायण उपाध्याय ,मेवा पटेल, उदय पटेल, रमेश पटेल, कृष्णा पटेल, राहुल पटेल, चमेला देवी ,मन भावती सतीश पटेल सहित तमाम किसान गण उपस्थित रहे।