खुशखबरी! शुरु हुआ दरेखु प्लांट से Oxygen का उत्पाद, जाने कैसे बढ़ जाएगा 120 बेड, DM ने की यह पूरी तैयारी...

खुशखबरी! शुरु हुआ दरेखु प्लांट से  Oxygen का उत्पाद, जाने कैसे बढ़ जाएगा 120 बेड, DM ने की यह पूरी तैयारी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जनता की सुविधा के लिए पिछले आठ साल से बंद दरेखू प्लांट को जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित कर आज से शुरु करा दिया गया है। अब चंदौली जनपद स्थित छः प्लांट और मिर्ज़ापुर स्थित एक प्लांट के अतिरिक्त वाराणसी के भी एक प्लांट से ऑक्सीजन सिलिंडर सप्लाई होने लगेगा।


डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि एलएमओ को टैंकर के माध्यम से प्रतिदिन भरा जाएगा, जिससे इसमें 450 सिलिंडर प्रतिदिन भरे जाएंगे ।
इस नए प्लांट पर जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों का कोटा स्थानांतरित कर दिया गया है । साथ ही इस पर शहर के जन सामान्य को ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल करा कर देने वाली संस्थाओं को भी 150 सिलिंडर का कोटा दिया गया है।
लगभग 250 सिलिंडर का जो कोटा इससे चंदौली में मुक्त होगा उससे 10 नए प्राइवेट अस्पतालों को कोटा जारी करके चलाने की नई स्वीकृति जारी की जा रही है जिससे वाराणसी में लगभग 120 नए बेड बढ़ जाएंगे।


डीएम के मुताबिक नया प्लांट चलने से लगभग 120 नए बेड की वृद्धि तथा जन सामान्य को उपलब्ध होने वाले सिलिंडर में 200 की वृद्धि हो जाएगी। अलग अलग संस्थाओं द्वारा वर्तमान में जनता हेतु 350-400 सिलिंडर प्रचलन में हैं, अब ये बढ़ कर 600 तक पहुंच जाएंगे। इससे होम आइसोलेशन में रह कर ऑक्सीजन चाहने वाले लोगों को और सुविधा मिलेगी।