BHU: अस्थाई अस्पताल में ICU  With Ventilator का कार्य 90% फीसदी पूरा, DM-Commissioner ने किया निरीक्षण, बोले अफसर...

BHU: अस्थाई अस्पताल में ICU  With Ventilator का कार्य 90% फीसदी पूरा, DM-Commissioner ने किया निरीक्षण, बोले अफसर...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू के एम्पीथियेटर ग्राउंड में बन रहे डीआरडीओ द्वारा 750 बेड के अस्थाई अस्पताल का बुधवार को मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और नगर आयुक्त गौरांग राठी ने निरीक्षण किया। डीआरडीओ के अधिकारियों ने कमिश्नर को बताया कि 250 बेड का तीन पंडाल बनाया गया है। सबसे पहले 250 बेड का आईसीयू बेड तैयार किया जा रहा है।


मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के उपरान्त बताया कि 250 बेड का आईसीयू विद वेंटिलेटर का कार्य सबसे पहले पूरा किया जा रहा है जिसका 90% कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा अन्य पंडालों में भी कार्य 24 घंटे चालू है और उसको एचएफएनसी, बाईपेप, आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर तथा आक्सीजन सप्लाई लाइन की सुविधाओं से जोड़ा जायेगा। 

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने मरीजों की भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर पहले अन्य अस्पतालों के भर्ती मरीजों को शिफ्ट कर अस्पतालों का लोड कम किया जायेगा। इसी के साथ अन्य 500 बेड का कार्य पूरा होते ही मरीजों की भर्ती कंट्रोल रूम के माध्यम से ही जैसे की जा रही है उसी प्रकार होगी। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल का प्रभारी एडीएम सिटी को बनाया गया है।


एसीएमओ डा एन.पी.सिंह ने मौके पर लगाये गये चिकित्सा उपकरणों की जानकारी देते हुए कहा कि अन्य उपकरण एचएफएनसी, बाईपेप मशीन, आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर आदि की आपूर्ति की जा रही है जल्दी ही इंस्टालेशन कार्य पूर्ण कर सभी बेडों पर मरीज रखे जायेंगे।

 
डीआरडीओ के अधिकारी ने विस्तार से आक्सीजन आपूर्ति, मेडिसिन सप्लाई, बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल, डेथ सर्टिफिकेट विद्युत आपूर्ति, जल आपूर्ति आदि के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंथन किया और सम्बंधित जानकारी भी दी।