आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता, नमामि गंगे ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों की सम्मानित...
प्रतियोगिता में जूनियर लेवल पर सीएचस के प्रखर पांडेय प्रथम, दूसरे स्थान पर पम्मी सिंह व तृतीय रामनयन तथा सीनियर लेवल पर प्रथम वैशाली श्रीवास्तव, द्वितीय नीरज यादव व तृतीय कविता गोंड़ रही जिनको नमामि गंगे द्वारा मेडल ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
वाराणसी,भदैनी मिरर। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत चल रहे गंगा उत्सव तहत आयोजित दो दिवसीय गंगा-संरक्षण विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 5 से ज्यादा विद्यालय,महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों से लगभग 100 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अथितियों ने महामना मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया । प्रतियोगिता में जूनियर लेवल पर सीएचस के प्रखर पांडेय प्रथम, दूसरे स्थान पर पम्मी सिंह व तृतीय रामनयन तथा सीनियर लेवल पर प्रथम वैशाली श्रीवास्तव, द्वितीय नीरज यादव व तृतीय कविता गोंड़ रही जिनको नमामि गंगे द्वारा मेडल ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप सर्टिफिकेट व मेडल दिया गया । कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में संस्था के चेयरमैन प्रोफ़ेसर बीडी त्रिपाठी, विशिष्ट अथिति मुड़ादेव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय सिंह उपस्थित रहे । प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे गंगामित्र टीम लीडर धर्मेन्द्र पटेल नेअथितियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । धन्यवाद ज्ञापन संस्था के व्यवस्थापक सी शेखर ने दिया। कार्यक्रम में निधि तिवारी, सक्षम तिवारी, अश्विनी, पुनिता, ओम जयंती, युग्मिता, शिवानी, जितेंद्र, रविन्द्र कुमार, रविन्द्र गुप्ता, राजेश विश्वकर्मा, सीनू, राधा मौर्या, रामविलास, शिवम, नेहा आसी आदि गंगामित्र उपस्थित रहे।