संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए बने शेल्टर होम का CP ने किया निरीक्षण, वाराणसी जनपद में भी गठित हुई टीम 9, साफ-सफाई से लेकर यह सब काम देखेंगे टीम के अफसर ...
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोविड़ महामारी को लेकर किए जा रहे प्रयास और शिकायतों के निस्तारण के साथ ही कोविड़ के नियंत्रण हेतु शासन स्तर पर बनाई गई टीम 9 के तर्ज पर ही जनपद वाराणसी में भी टीम 9 बनाया गया है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा से समन्वय स्थापित कर उनके कार्य आवंटित कर दिए गए है। यह टीमें निम्न कार्य करेंगी-
- कंटेनमेंट जोन में प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराना और पूरे जनपद में मास्क की अनिवार्यता को सुनिश्चित कराना
- साप्ताहिक बंदी के आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराना
- सभी जिलों में साफ सफाई सुनिश्चित कराना तथा उन्हें सेनेटाईज कराना
- ट्रेनिंग सेंटर पीएसी बटालियन को सेनेटाईज कराना तथा इस में तैनात पुलिस फोर्स को रिजर्व के रूप में तैयार करना, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उन्हें फील्ड में तैनात किया जा सके
- पुलिस लाइन में कोविड-19 सेंटर स्थापित करा कर उन्हें नियमित रूप से संचालित कराना
इन सभी कार्यों को करने के लिए नगर आयुक्त नगर निगम के अतिरिक्त 10 अधिकारी नामित किए गए हैं। जिसके अध्यक्ष अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अनिल कुमार सिंह है।
- अमित वर्मा , पुलिस अधीक्षक वाराणसी (ग्रामीण) - सदस्य
- अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी - सदस्य
- विक्रांत वीर, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी - सदस्य
- राजीव नारायण मिश्र, सेनानायक 34 वी वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर - सदस्य
- सेनानायक 36 वी वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी - सदस्य
- आदित्य लाग्हे, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय कमिश्नरेट वाराणसी - सदस्य
- अनुराग दर्शन, अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल कमिश्नरेट वाराणसी - सदस्य
- अरविंद कुमार सिंह, वरिष्ठ जेल अधीक्षक केंद्रीय कारागार वाराणसी- सदस्य
- पवन त्रिवेदी, जेलर जिला कारागार वाराणसी- सदस्य
सोमवार को पुलिस आयुक्त (सीपी) ए. सतीश गणेश ने संक्रमित पुलिसकर्मियों के समुचित उपचार एवं देखरेख के लिए सेंट्रल जेल रोड वरुणा गार्डन के सामने भीमनगर में एक 48 बेड का बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा कि किसी भी हाल में संक्रमित पुलिसकर्मियों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए, साफ सफाई खानपान पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।