CP ने दिया सतर्कता बढ़ाने का निर्देश, LIU के साथ सिविल पुलिस को होटल-सराय के जांच का निर्देश, यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर...

CP gave instructions to increase vigilance civil police along with LIU directed investigation of hotel-saraiCP ने दिया सतर्कता बढ़ाने के निर्देश, LIU के साथ सिविल पुलिस को होटल-सराय के जांच का निर्देश, यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर...

CP ने दिया सतर्कता बढ़ाने का निर्देश, LIU के साथ सिविल पुलिस को होटल-सराय के जांच का निर्देश, यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों से श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में शामिल होने आ रहे वीआईपी की सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने सिविल पुलिस और खुफिया विभाग (LIU) को निर्देश दिया है कि घाट, होटल-सराय, यातायात की जांच शुरु कर दी जाए। होटलों, सराय में कौन-कौन लोग रुक रहे है उन पर नजर बनाई जाए। मुख्य स्थानों को डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता से नियमित जांच करवाई जाए। 

स्थानीय पुलिस से समन्वय बनाकर करें काम

सीपी ए. सतीश गणेश ने एलआईयू को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) और थानेदारों से समन्वय स्थापित कर हर छोटी-छोटी घटनाओं पर नजर बनाएं रखें। शहर में होने वाली गतिविधियों की सूचना पहले ही एकत्र कर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर बख्शा नहीं जाएगा, जिम्मेदार अफसरों पर कार्यवाही तय है।

यह भी पढ़ें-

श्री काशी विश्वनाथ धाम में हो सकती है योगी सरकार की अगली कैबिनेट बैठक, प्रयागराज कुंभ मेले में हो चुका है यह प्रयोग...

एसीपी भेलूपुर ने कसे पेच 

एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने अपने सर्किल के तीन थानों लंका, भेलूपुर और चितईपुर थानेदारों के पेंच कसे है। कहा कि किसी भी हाल में थाना क्षेत्रों में यातायात की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। इसको लेकर सोमवार की देर रात इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे के साथ बैठक कर घाटों की सुरक्षा, और होटल-सराय के सत्यापन का निर्देश दिया।