पेंटिंग के माध्यम से उकेरी गंगा की व्यथा, प्लास्टिक प्रबंधन को लेकर चला रहे अभियान, काशी को स्वच्छ रखने का संकल्प...

The agony of Ganga carved through painting campaigns for plastic managementपेंटिंग के माध्यम से उकेरी गंगा की व्यथा, प्लास्टिक प्रबंधन को लेकर चला रहे अभियान, काशी को स्वच्छ रखने का संकल्प...

पेंटिंग के माध्यम से उकेरी गंगा की व्यथा, प्लास्टिक प्रबंधन को लेकर चला रहे अभियान, काशी को स्वच्छ रखने का संकल्प...

वाराणसी,भदैनी मिरर I  पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार तथा जी आई जेड इण्डिया के सहयोग से लक्ष्य ए सोसाइटी फार सोशल एण्ड एनवायरमेटल डवलपमेंट की ओर से प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन विषय पर शिवपुर स्थित सोनकली इंटर कॉलेज गंगा एवं जलीय तंत्र को साफ़ रखने तथा प्लास्टिक के पुन: उपयोग एवं सही निस्तारण के प्रति छात्रों व अध्यापकों को जागरूक किया गया।  

इसके बाद पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी कलाओं के माध्यम से मां गंगा की व्यथा उकेरी। साथ ही गंगा के स्वच्छ - निर्मल बनाने, कचरे को गंगा में जाने से रोकने, प्लास्टिक प्रबन्धन, प्लास्टिक के पुन: इस्तेमाल आदि विषयों छात्र - छात्राओं ने विषय पर गंभीरता और रचनात्मक तरिके से रंगों के माध्यम से कागज़ पर बख़ूबी अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।

इस आवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या चिंता देवी ने माँ गंगा की स्वच्छता और नदियों में कचरे जाने वाले दुष्परिणाम को बच्चों को समझाया और प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए प्लास्टिक प्रबंधन, सही निस्तारण पर जोर दिया I कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, प्रमिला वर्मा, शकुन्तला सिंह, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार सिंह, गोविन्द कुमार, विकास चन्द्र, पवन कुमार सिंह रहे।  लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी, राजेश सरोज , मनीष गुप्ता, विशाल सिंह, राम सिंह वर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित रहें I