पूछताछ के बाद सनबीम के चेयरमैन सहित 10 लोगों को छोड़ा गया, कचहरी में 2 टीचरों की पिटाई, कक्षा 3 की छात्रा से स्वीपर ने किया था दुष्कर्म
After questioning 10 people including the chairman of Sunbeam were releasedपूछताछ के बाद सनबीम के चेयरमैन सहित 10 लोगों को छोड़ा गया, कचहरी में 2 टीचरों की पिटाई, कक्षा 3 की छात्रा ने स्वीपर ने किया था दुष्कर्म
वाराणसी,भदैनी मिरर। सनबीम लहरतारा में क्लास-3 की छात्रा से हुए दुष्कर्म के मामले में बुधवार को पुलिस ने प्रबंधक दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सनबीम स्कूल लहरतारा के 2 टीचर की जमकर पिटाई भी कर दी। अधिवक्ताओं का आरोप था कि दोनों टीचर प्रबंधक की पैरवी के लिए आए थे। उनमें से एक वीडियो भी बना रहा था।
CBSE से भी सम्पर्क करेगा प्रशासन
इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि सनबीम मैनेजमेंट से लहरतारा स्कूल से संबंधित सारे कागजात पेश करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में CBSE बोर्ड से भी संपर्क करेंगे। SIT की जांच और पूछताछ आगे भी जारी रहेगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्हाेंने सनबीम स्कूल के चेयरमैन और अन्य लोगों से जांच में सहयोग करने और फिलहाल शहर न छोड़ने की हिदायत भी दी।
10 लोगों से SIT ने 14 घंटे की पूछताछ
वहीं इससे पहले सिगरा थाने की पुलिस ने बताया कि रेप के आरोपी अजय कुमार उर्फ सिंकू को स्वीपर के पद पर प्रबंधक दिलीप सिंह ने ही नियुक्त किया था। उधर, पूछताछ के बाद SIT ने दीपक मधोक और सनबीम लहरतारा मैनेजमेंट के 10 लोगों को छोड़ दिया। इन सभी 10 लोगों से SIT ने लगभग 14 घंटे पूछताछ की।
मंगलवार को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया था तो उन्होंने भी यह माना था कि बच्ची से रेप की घटना में प्रबंधन की प्रथम दृष्ट्या गलती है। इसी के बाद से यह माना जा रहा था कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।