नवसृजित ACP कार्यालय का पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने किया उद्घाटन, कमिश्नरेट में अब छह सर्किल करेंगे काम...

नवसृजित ACP कार्यालय का पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने किया उद्घाटन, कमिश्नरेट में अब छह सर्किल करेंगे काम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में  पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस आयुक्त (सीपी) ए. सतीश गणेश ने सर्किल का पुनर्गठन कर नवसृजित एसीपी सारनाथ के कार्यालय का बुधवार को उद्घाटन किया। अब जनपद में पांच के बजाय सारनाथ नए छठवां सर्किल के रुप में काम करना शुरु कर देगा। सीपी ने इसकी कमान आईपीएस संतोष मीणा को सौंपी गई।


सारनाथ सर्किल में लालपुर-पांडेयपुर थाना, साइबर थाना, पर्यटन थाना और सारनाथ थाना होगा। वहीं कैंट सर्किल में अब सिर्फ तीन थाना होंगे, जिसमें कैंट, शिवपुर और मंडुवाडीह शामिल है। पर्यटन थाना में ही सारनाथ एसीपी के कार्यालय उद्घाटन हुआ। अब तक वाराणसी कमिश्नरेट में पांच सर्किल हुआ करती थी, जिसमें भेलूपुर, दशाश्वमेध, चेतगंज, कोतवाली और कैंट शामिल है। अब एक और बढ़कर सारनाथ नया सर्किल हो गया। आईपीएस संतोष मीणा को सारनाथ सर्किल का सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया। जबकि कैंट सर्किल के एसीपी अभिमन्यु मांगलिक है।


इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय और अपराध अखिलेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, स्टाफ ऑफिसर एवं अभिसूचना आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार और एसीपी सारनाथ संतोष मीणा मौजूद रहे ।