डॉ शशिकांत उपाध्याय के कहा कि पूर्व में लोगों में सरकारी अस्पताल के नाम से अपना रुख बदल देते थे लेकिन अब पीएचसी स्तर पर बेहतर चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होने के कारण लोगों का विश्वास काफी हद तक बढ़ा है तथा उनके द्वारा किए जा रहे चिकित्सीय खर्च में बहुत हद तक कमी आई है। पीएचसी स्तर पर बड़ागांव पीएचसी में सभी आधुनिक चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हैं। उन्होने कहा कि जिन मानकों के आधार पर बड़ागांव पीएचसी का एनक्वास सर्टिफिकेशन हुआ है, उन सभी मानकों पर और भी बेहतर किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह ने कहा कि यह जनपद वाराणसी के लिए एक गौरव का विषय है कि हमारी टीम के द्वारा चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार अथक प्रयास के बाद भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर एनक्वास सर्टिफाईड प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ। जिसके लिए समस्त टीम बधाई के पात्र हैं।
मंडलीय क्वालिटी सलाहकार डॉ आरपी सोलंकी ने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में एनक्वास सर्टिफ़ाईड के लिए तीन बार आंतरिक, पीयर एवं बाह्य असिस्मेंट किया गया। इन असिस्मेंट के क्रम में पहला अंतर्विभागीय असिस्मेंट के रूप में वर्ष 2019 में किया गया था जिसमें बड़ागांव पीएचसी को 76 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये थे। इसके बाद वर्ष दिसंबर 2020 में राज्य स्तरीय असिस्मेंट किया गया जिसमें बड़ागांव पीएचसी को 83.57 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये। वहीं इस वर्ष अंतिम असिस्मेंट 22 एवं 23 नवंबर को भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम ने बड़ागांव पीएचसी का असिस्मेंट किया था।
पीएचसी के अंदर सभी छह विभागों का असिस्मेंट किया। जिसके बाद प्रत्येक विभाग को उसके मानकों के आधार पर अंक दिए गए। इन विभागों में बड़ागांव पीएचसी की ओपीडी को 85.20 प्रतिशत, लैब को 78.3 प्रतिशत, लेबर रूम को 85.7 प्रतिशत, आईपीडी को 82.9 प्रतिशत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों (डेंगू, मलेरिया, टीबी, कुष्ठ, मधुमेह, आदि) को 92.7 प्रतिशत एवं जनरल एडमिनेशट्रेशन को 81.2 प्रतिशत नंबर मिले थे। कुल 85.01 प्रतिशत अंक अर्जित करके बड़ागांव पीएचसी एनक्वास के समस्त मानकों पर शत-प्रतिशत खरा उतरा है। डॉ सोलंकी ने बताया कि इसके साथ ही लगातार पिछले पाँच साल से बड़ागांव पीएचसी को राज्य स्तर से कायाकल्प अवार्ड के लिए चयन किया जाता रहा है, जिसमें इस वर्ष (2020-21) के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम पीएचसी होने का गौरव प्राप्त है।
जाने क्या है एनक्वास
एनक्वास भारत सरकार की संस्था है, जो सरकारी अस्पतालों को उनकी सेवाओं के लिए मानक निर्धारित करती है। यहां मुख्य रूप से अस्पताल के अंदर काम करने वाले विभागों का रख-रखाव, कामकाज का तरीका, सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, इनपुट, सहायता सेवाएं, नैदानिक देखभाल, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम को देखा और परखा जाता है, उसी के आधार पर अंक दिए जाते हैं। निर्धारित 100 फीसदी में से कम से कम 70 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले अस्पतालों को एनक्वास से सर्टिफिकेट मिलता है, जो इस बात का प्रमाण होता है कि अमुक अस्पताल की सेवाएं भारत सरकार के निर्धारित मापदंड के अनुरूप संचालित हैं।
Ankita Yaduwanshi Aug 16, 2024
भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का काशी से गहरा नाता था, उन्हें काशी...
Admin Nov 10, 2024
सिख पंथ के प्रवर्तक गुरु नानकदेव के 555वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को...
Ankita Yaduwanshi Jun 30, 2024
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद अब भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी-20 इंटरनेशनल...
Admin Apr 26, 2024
वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित एल-1 कोचिंग के छात्रों ने जेईई मेन्स फाइनल के परिणाम...
Ankita Yaduwanshi Oct 5, 2024
बिहार सरकार बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन इस बीच...
Admin Dec 29, 2023
एक्टर हेरंब त्रिपाठी वाराणसी में है. गुरुबाग स्थित एक होटल में एक्टर हेमंत त्रिपाठी...
Admin Jul 20, 2023
वाराणसी में BFF की तरफ से मिस एंड मिसेस बनारस 2023 ब्यूटी पीजेंट सीज़न 3 के ग्रैंड...
Ankita Yaduwanshi Nov 13, 2024
कपसेठी थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने स्वास्थ्य...
Ankita Yaduwanshi Nov 17, 2024
देव दीपावली के खास अवसर पर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...
Ankita Yaduwanshi Sep 30, 2024
50 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने वाले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन...
E Paper