नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर बाहर निकली ममता बनर्जी, लगाया यह बड़ा आरोप 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक जारी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची रही, लेकिन अचनाक से बीच में ही वह छोड़कर बाहर निकल गईं. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया

नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर बाहर निकली ममता बनर्जी, लगाया यह बड़ा आरोप 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक जारी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची रही, लेकिन अचनाक से बीच में ही वह छोड़कर बाहर निकल गईं. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया और पांच मिनट में उन्हें रोक दिया गया. 

ममता बनर्जी ने बैठक का वॉकआउट करने का कराण बताते हुए कहा कि बैठक में विपक्ष की ओर से सिर्फ मैं शामिल हुई थी. भाजपा के मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए 10 से 20 मिनट का समय दिया गया, जबकि मुझे केवल 5 मिनट दिए गए. उनका आरोप है कि, जब मैं पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर बोल रही थी, तब मेरा माइक बंद कर दिया गया. मुझे अपनी पूरी बात नहीं रखने दी गई. क्या राज्य के मुद्दों को रखना गलत है. यहां मेरा और पश्चिम बंगाल के लोगों का अपमान किया गया.

बता दें कि, बैठक में I.N.D.I.A ब्लॉक के 7 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए. इनमें एम के स्टालिन (तमिलनाडु), सिद्धरमैया (कर्नाटक), रेवंत रेड्‌डी (तेलंगाना), सुखविंदर सिंह सुक्खू (हिमाचल प्रदेश), पी. विजयन (केरल), हेमंत सोरेन (झारखंड), भगवंत मान (पंजाब) और अरविंद केजरीवाल (नई दिल्ली) शामिल हैं.