वाराणसी में मंदिर से घर जा रही महिला से चेन स्नेचिंग, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

चितईपुर थाना अंतर्गत विश्वनाथपुरी कालोनी में आज शनिवार की सुबह दो बाइक सवार युवक महिला की चैन छीन कर फरार हो गए. वहीं घटना के बारे में महिला ने पुलिस को अवगत कराया.

वाराणसी में मंदिर से घर जा रही महिला से चेन स्नेचिंग, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी भदैनी मिरर। चितईपुर थाना अंतर्गत विश्वनाथपुरी कालोनी में आज शनिवार की सुबह दो बाइक सवार युवक महिला की चैन छीन कर फरार हो गए. वहीं घटना के बारे में महिला ने पुलिस को अवगत कराया. सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक पहुंचे और आरोपियों की तलाश में जुट गए.

पीड़िता विश्वनाथपुरी कालोनी निवासी नीलम राय ने बताया कि आज सुबह वह मंदिर से दर्शन कर वापस लौंट रही थी. तभी आर्याव्रत स्कूल के पास दो बाइक सवार युवकों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली. चेन की कीमत करीब 90 हजार रुपए बताई है. महिला ने मांग की है कि जल्द से जल्द उसकी चेन ढूंढ दी जाए और ऐसे बदमाशों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

वहीं, प्रभारी निरीक्षक चितईपुर संजय मिश्र ने बताया कि चेन स्नेचिंग की घटना शनिवार सुबह हुई है. बिना नंबर प्लेट की बाइक से दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. कुछ सुराग हाथ लगा है. टीमें गठित कर दी गई है. आरोपियों की पहचान की जा रही है.

बता दें कि, वाराणसी में लागातार लूटपाट और ठगी की घटनाएं बढ़ रही है. विगत गुरुवार को भी चैन स्नेचिंग और ठगी की 4 घटनाएं सामने आई थी.